Thursday 5 December 2013

सुंदरता के सरल घरेलू नुस्खे:

सुंदरता के सरल घरेलू नुस्खे:

१. शहद : यह त्वचा की झुर्रियां मिटाने में बड़ा सहायक है। यह खुश्क त्वचा को मुलायम कर रेशमी व चमकदार बनाता है।
विधि : चेहरे पर शहद की एक पतली तह चढ़ा लें। इसे 15-20 मिनट लगा रहने दें, फिर कॉटनवूल भिगोकर इसे पोंछ लें। तैलीय त्वचा वाले शहद में चार-पांच बूंद नींबू का रस डालकर उपयोग करें।

२. नीम : यह त्वचा में रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाता है। इसके प्रयोग से मुंहासे में जादू जैसा लाभ होता है।
विधि : चार-पांच नीम की पत्तियों को पीसकर मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं, सूखने पर गरम पानी से धो लें।

३. केला : यह त्वचा में कसाव लाता है तथा झुर्रियों को मिटाता है।
विधि : पका केला मैश कर चेहरे पर लगाएं। आधा घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें।

No comments:

Post a Comment