Saturday, 25 January 2014

आंवला

आंवला 
आंवला 


आम  कमजोरी को दूर करने के लिए 
बारीक पिसा हुआ आंवला दो चमच शहद मिलाकर चाटकर ऊपर से गाय का दूध एक गिलास पिए । यदि चालीस से साठ दिन   तक  हर रोज सुबह उठकर आप इसे लेते है तो आपकी हर प्रकार की कमजोरी  दूर हो जायेगी । आपका शारीर चुस्त तथाफुर्तीला रहेगा , नया खून बनेगा ।

याददास्त बढाने  के लिए
जिन लोगो कि याददास्त कमजोर पड़ गयी है  उन्हें सुबह उठकर गाय के दूध के साथ दो आंवले का मुरब्बा खाना चाहिए ।

साधा रहे जवान 
जो लोग साधा जवान बने रहना चाहते है उन्हें सुबह उठकर ताजे आंवले का रश पीना चाहिए ।

नज़र क़ी कमजोरी 
एक गिलास पानी लेकर उसमे ६ ग्राम सूखे आंवले रात को भिगोकर खुली हवा में कपडा बांधकर  मिटी के बर्तन  में रख दे । सुबह उठकर उस पानी को छनकर , उससे  अपनी आँखों पैर छीटे मरे , इस प्रकार साठ दिन तक करते रहे तो आपकी आँखों के सारे रोग दूर हो जायेंगे और नज़र तेज हो जायेगी

दिल और दिमाग कि कमजोरी 
दोपहर और रात को आधा भोजन करने के बाद यानी भोजन के बीच में ताजा कच्चे आंवले का रस २० से  २५  ग्राम तक पानी मे डाल कर पी लेने से दिल को शक्ति मिलती है , दिमाग तेज हो जाता है ।

सुंदरता के लिए 
सूखे आंवले को बारीक पीस कर ,उसे कपडे में या चलनी  में छनकर आटे कि भाथी घुंदकर , रोज रात को सोते  समय मुंह पर लेप करे  । सुबह उठकर उसे धो ले । बस इससे आपका रुप निखर आएगा  ।

हाई ब्लड प्रेशर 
हर रोज सुबह उठकर आंवले के मुरबे के दो नग़ खाने से यह रोग ठीक हो जाता है ।

शुगर (मधुमेह)
ताजे आंवले का रस तीन बड़े चम्मच लेकर उसमे एक चम्मच शहद मिलाकार चालीस दिन तक पीने से शूगर रोग से मुक्ति मिल जाती है |

Myrobalan
Myrobalan


To overcome general weakness
Amla finely granulated above two spoons of honey Chatkr drank a glass of cow's milk . Forty to sixty days from the everyday morning you will take away your every weakness . Tthafurtila fit your body will become new blood .

To increase memories
The logo has faltered memories with cow's milk in the morning they should eat two amla jam .

're Young Shuffle
Fifty young people who want to stay fresh amla morning rush them to drink .

Eye tearing weakness
It contains 6 grams of dried amla at night with a glass of water soaked cloth tied in the open air to put in the pot to dissolve . The water fills up in the morning , her eyes dead dirty feet , thus sixty days while your eyes look sharp and all disease will go away

For beauty
Finely grind the dried amla , fills in her clothes or flour sieve that Gundkr bellows , to plaster on the mouth at bedtime every night . Wash him up in the morning . It sparkles just come your way .

High blood pressure
Amla got up every morning Murbe this disease is cured by eating two Ngh .

Sugar ( diabetes )
Three tablespoons of fresh amla juice with a teaspoon of honey in it for forty days or upon discharge from the disease by drinking sugar |

No comments:

Post a Comment