1. गाय की बछिया का मूत्र और हल्दी का उपयोग :-
इसके उपयोग में आपको गौमूत्र और हल्दी (चूर्ण ) को मिला कर एक बार उबाल कर चुस्की लेते हुए पीना है ।
जिससे कि मुंह और गले के कैंसर में राहत मिलती है।
इसके उपयोग के लिए आपको 20 एम. एल गौमूत्र कपड़े से छान कर लेना है
और हल्दी भी पिसी हुई लेना है और इस 20ml में एक चमच हल्दी डाल कर इसको एक बार उबाल कर चाय की चुस्की की तरह पीना है।
ये आपको दिन में दो बार यानी सुबह और शाम दोनों समय पीना है
No comments:
Post a Comment