मित्रो हमारे देश मे 3000 साल पहले एक ऋषि हुए जिनका नाम था बागवट जी ! वो 135 साल तक जीवित रहे ! उन्होने अपनी पुस्तक अशटांग हिरद्यम मे स्वस्थ्य रहने के 7000 सूत्र लिखे ! उनमे से ये एक सूत्र राजीव दीक्षित जी की कलम से आप पढ़ें !
_________________________________
बागवट जी कहते है, ये बहुत गहरी बात वो ये कहते है जब आप भोजन करे कभी भी तो भोजन का समय थोडा निश्चित करें । भोजन का समय निश्चित करें । ऐसा नहीं की कभी भी कुछ भी खा लिया । हमारा ये जो शरीर है वो कभी भी कुछ खाने के लिए नही है । इस शरीर मे जठर है, उससे अग्नि प्रदिप्त होती है । तो बागवटजी कहते है की, जठर मे जब अग्नी सबसे ज्यादा तीव्र हो उसी समय भोजन करे तो आपका खाया हुआ, एक एक अन्न का हिस्सा पाचन मे जाएगा और रस मे बदलेगा और इस रस में से मांस,मज्जा,रक्त,मल,मूत्रा,मेद और आपकी अस्थियाँ इनका विकास होगा ।
हम लोग कभी भी कुछ भी खाते रहते हैं । ये कभी भी कुछ भी खाने पद्ध्ती भारत की नहीं है, ये युरोप की है । युरोप में doctors वो हमेशा कहते रहते है की थोडा थोडा खाते रहो, कभीभी खाते रहो । हमारे यहाँ ये नहीं है, आपको दोनों का अंतर समझाना चाहता हूँ । बागवटजी कहते है की, खाना खाते का समय निर्धरित करें । और समय निर्धरित होगा उससे जब आप के पेट में अग्नी की प्रबलता हो । जठरग्नि की प्रबलता हो । बागवटजी ने इस पर बहुत रिसर्च किया और वो कहते है की, डेढ दो साल की रिसर्च के बाद उन्हें पता चला की जठरग्नि कौन से समय मे सबसे ज्यादा तीव्र होती है । तो वो कहते की सूर्य का उदय जब होता है, तो सूर्य के उदय होने से लगभग ढाई घंटे तक जठरग्नि सबसे ज्यादा तीव्र होती है ।
मान लो अगर आप चेन्नई मे हो तो 7 बजे से 9 बजे तक जठरग्नि सबसे ज्यादा तीव्र होगी । हो सकता है ये इसी सूत्रा अरूणाचल प्रदेश में बात करूँ तो वो चार बजे से साडे छह का समय आ जाएगा । क्यांे कि अरूणाचल प्रदेश में सूर्य 4 बजे निकल आता है । अगर सिक्कीम मे कहूँगा तो 15 मिनिट और पहले होगा, यही बात अगर मे गुजरात मे जाकर कहूँगा तो आपसे समय थोडा भिन्न हो जाएगा तो सूत्रा के साथ इसे ध्यान मे रखे । सूर्य का उदय जैसे ही हुआ उसके अगले ढाई घंटे तक जठर अग्नी सबसे ज्यादा तीव्र होती है । तो बागवटजी कहते है इस समय सबसे ज्यादा भोजन करें ।
बागवटजी ने एक और रिसर्च किया था, जैसे शरीर के कुछ और अंग है जैसे हदय है, जठर,किडनी,लिव्हर है इनके काम करने का अलग अलग समय है ! जैसे दिल सुबह के समय सबसे अधिक काम करता है ! 4 साढ़े चार बजे तक दिल सबसे ज्यादा सक्रीय होता है और सबसे ज्यादा heart attack उसी समय मे आते है । किसी भी डॉक्टर से पूछ लीजीए, क्योकि हदय सबसे ज्यादा उसी समय में तीव्र । सक्रीय होगा तो हदय घात भी उसी समय होगा इसलिए 99 % हार्ट अॅटॅक अर्ली मॉनिंग्ज मे ही होते है । इसलिए तरह हमारा लिव्हर किडनी है, एक सूची मैने बनाई है, बाहर पुस्तको मे है । संकेतरूप मे आप से कहता हूँ की शरीर के अंग का काम करने का समय है, प्रकृती ने उसे तय किया है । तो आप का जठर अग्नी सुबह 7 से 9.30 बजे तक सबसे ज्यादा तीव्र होता है तो उसी समय भरपेट खाना खाईए ।
ठीक है । फिर आप कहेगे दोपहर को भूख लगी है तो थोडा और खा लीजीए । लेकीन बागवट जी कहते है की सुबह का खाना सबसे ज्यादा । अगर आज की भाषा में अगर मे कहूँ तो आपका नाष्टा भरपेट करे । और अगर आप दोपहर का भोजन आप कर रहे है तो बागवटजी कहते है की, वो थोडा कम करिए नाश्ते से थोडा 1/3 कम कर दीजीए और रात का भोजन दोपहर के भोजन का 1/3 कर दीजीए । अब सीधे से आप को कहता हूँ । अगर आप सवेरे 6 रोटी खाते है तो दोपहर को 4 रोटी और शाम को 2 रोटी खाईए । अगर आप को आलू का पराठा खाना है आपकी जीभ स्वाद के लिए मचल रही है तो बागवटजी कहते है की सब कुछ सवेरे खाओ, जो आपको खानी है सवेरे खाओ, हाला की अगर आप जैन हो तो आलू और मूली का भी निषिध्द है आपके लिए फिर अगर जो जैन नहीं है, उनके लिए ? आपको जो चीज सबसे ज्यादा पसंद है वो सुबह आओ । रसगुल्ला , खाडी जिलेबी, आपकेा पसंद है तो सुबह खाओ । वो ये कहते हे की इसमें छोडने की जरूरत नहीं सुबह पेट भरके खाओ तो पेट की संतुष्टी हुई , मन की भी संतुष्टी हो जाती है ।
और बागवटजी कहते है की भोजन में पेट की संतुष्टी से ज्यादा मन की संतुष्टी महत्व की है।
मन हमारा जो है ना, वो खास तरह की वस्तुये जैसे , हार्मोन्स , एंझाईम्स से संचालित है । मन को आज की भाषा में डॉक्टर लोग जो कहते हैं , हाला की वो है नहीं लेकिन डाक्टर कहते हैं मन पिनियल गलॅंड हैं ,इसमे से बहुत सारा रस निकलता है । जिनको हम हार्मोन्स ,एंझाईम्स कह सकते है ये पिनियल ग्लॅंड (मन )संतुष्टी के लिए सबसे आवश्यक है , तो भोजन आपको अगर तृप्त करता है तो पिनियललॅंड आपकी सबसे ज्यादा सक्रीय है तो जो भी एंझाईम्स चाहीए शरीर को वो नियमित रूप मंे समान अंतर से निकलते रहते है । और जो भोजन से तृप्ती नहीं है तो पिनियल ग्लॅंड मे गडबड होती है । और पिनियल ग्लॅंड की गडबड पूरे शरीर मे पसर जाती है । और आपको तरह तरह के रोगो का शिकार बनाती है । अगर आप तृप्त भोजन नहीं कर पा रहे तो निश्चित 10-12 साल के बाद आपको मानसिक क्लेश होगा और रोग होंगे । मानसिक रोग बहुत खराब है । आप सिझोफ्रनिया डिप्रेशन के शिकार हो सकते है आपको कई सारी बीमारीया ,27 प्रकार की बीमारीया आ सकती है , । कभी भी भोजन करे तो, पेट भरे ही ,मन भी तृप्त हो । ओर मन के भरने और पेट के तृप्त होने का सबसे अच्छा समय सवेरे का है ।
अब मैने(राजीव भाई ने ) ये बागवटजी के सूत्रों को चारो तरफ देखना शुरू किया तो मुझे पता चला की मनुष्य को छोडकर जीव जगत का हर प्राणी इस सूत्रा का पालन कर रहा है । मनुष्य अपने को होशियार समझता है । लेकिन मनुष्य से ज्यादा होशियारी जीव जगत के प्राणीयों मे है । आप चिडीया को देखो, कितने भी तरह की चिडीये, सबेरे सुरज निकलते ही उनका खाना शुरू हो जाता है , और भरपेट खाती है । 6 बजे के आसपास राजस्थान, गुजरात में जाओ सब तरह की चिडीया अपने काम पर लग जाती है। खूब भरपेट खाती है और पेट भर गया तो चार घंटे बाद ही पानी पीती है । गाय को देखिए सुबह उठतेही खाना शुरू हो जाता है । भैंस, बकरी ,घोडा सब सुबह उठते ही खाना खाना शुरू करंगे और पेट भरके खाएँगे । फिर दोपहर को आराम करेंगे तो यह सारे जानवर ,जीवजंतू जो हमारी आँखो से दीखते है और नही भी दिखते ये सबका भोजन का समय सवेरे का हैं । सूर्योदय के साथ ही थे सब भोजन करते है । इसलिए, थे हमसे ज्यादा स्वस्थ रहते है ।
मैने आपको कई बार कहा है आप उस पर हँस देते है किसी भी चिडीया को डायबिटीस नही होता किसी भी बंदर को हार्ट अॅटॅक नहीं आता । बंदर तो आपके नजदीक है ! शरीर रचना मे बस बंदर और आप में यही फरक है की बंदर को पूछ है आपको नहीं है बाकी अब कुछ समान है । तो ये बंदर को कभी भी हार्ट अॅटॅक, डासबिटीस ,high BP ,नहीं होता ।
मेरे एक बहुत अच्छे मित्रा है, डॉ. राजेंद्रनाथ शानवाग । वो रहते है कर्नाटक में उडूपी नाम की जगह है वहाँपर रहते है । बहुत बडे ,प्रोफेसर है, मेडिकल कॉलेज में काम करते है । उन्होंने एक बडा गहरा रिसर्च किया ।की बंदर को बीमार बनाओ ! तो उन्होने तरह तरह के virus और बॅक्टेरिया बंदर के शरीर मे डालना शुरू किया, कभी इंजेक्शन के माध्यम से कभी किसी माध्यम से । वो कहते है, मैं 15 साल असफल रहाँ । बंदर को कुछ नहीं हो सकता । और मैने कहा की आप ये कैसे कह सकते है की, बंदर कुछ नहीं हो सकता , तब उन्हांने एक दिन रहस्य की बात बताई वो आपको भी ,बता देता हूँ । की बंदर का जो है न RH factor दुनिया में ,सबसे आदर्श है, और कोई डॉक्टर जब आपका RH factor नापता है ना ! तो वो बंदर से ही कंम्पेअर करता है , वो आपको बताता नहीं ये अलग बात है । कारण उसका ये है की, उसे कोई बीमारी आ ही नहीं सकती । ब्लड मे कॉलेस्टेरॉल बढता ही नहीं । ट्रायग्लेसाईड कभी बढती नहीं डासबिटीस कभी हुई नहीं । शुगर कितनी भी बाहर से उसके शरीर मे डंट्रोडयूस करो, वो टिकती नहीं । तो वो प्रोफेसर साहब कहते है की, यार ये यही चक्कर है ,की बंदर सवेरे सवेरेही भरपेट खाता है । जो आदमी नहीं खा पाता ।
तो वो प्रोफेसर रवींद्रनाथ शानवागने अपने कुछ मरींजों से कहा की देखो भया , सुबह सुबह भरपेट खाओ ।तो उनके कई मरीज है वो मरीज उन्हे बताया की सुबह सुबह भरपेट खाना खाओ तो उनके मरीज बताते है की, जबसे उन्हांने सुबह भरपेट खाना शुरू किया तो , डासबिटीस माने शुगर कम हो गयी, किसी का कॉलेस्टेरॉल कम हो गया, किसी के घटनों का दर्द कम हो गया कमर का दर्द कम हो गया गैस बनाना बंद हो गई पेट मे जलन होना, बंद हो गयी नींद अच्छी आने लगी ..... वगैरा ..वगैरा । और ये बात बागवटजी 3500 साल पहले कहते ये की सुबह की खाना सबसे अच्छा । माने जो भी स्वाद आपको पसंद लगता है वो सुबह ही खाईए ।
तो सुबह के खाने का समय तय करिये । तो समय मैने आपका बता दिया की, सुरज उगा तो ढाई घंटे तक । माने 9.30 बजे तक, ज्यादा से ज्यादा 10 बजे तक आपक भोजन हो जाना चाहिए । और ये भोजन तभी होगा जब आप नाश्ता बंद करेंगे । ये नाष्ता हिंदुस्थानी चीज नहीं है । ये अंग्रेजो की है और आप जानते है हमारे यहाँ क्या चक्कर चल गया है , नाष्टा थोडा कम, करेंगे ,लंच थोडा जादा करेंगे, और डिनर सबसे ज्यादा करेंगे । सर्वसत्यानाष । एकदम उलटा बागवटजी कहेते है की, नाष्टा सबसे ज्यादा करो लंच थोडा कम करो और डिनर सबसे कम करो । हमारा बिलकूल उलटा चक्कर चल रहा है !
ये अग्रेज और अमेरिकीयो के लिए नाष्टा सबसे कम होता है कारण पता है ??वो लोग नाष्टा हलका करे तो ही उनके लिए अच्छा है। हमारे लिए नाष्टा ज्यादा ही करना बहूत अच्छा है । कारण उसका एकही है की अंग्रेजो के देश में सूर्य जलदी नही निकलता साल में 8-8 महिने तक सूरज के दर्शन नहीं होते और ये जठरग्नी है । नं ? ये सूरज के साथ सीधी संबंध्ति है जैसे जैसे सूर्य तीव्र होगा अग्नी तीव्र होगी । तो युरोप अमेरिका में सूरज निकलता नहीं -40 तक . तापमान चला जाता है 8-8 महिने बर्फ पडता है तो सूरज नहीं तो जठरग्नी तीव्र नहीं हो सकती तो वो नाष्टा हेवियर नही कर सकते करेंगे तो उनको तकफील हो जाएँगी !
अब हमारे यहाँ सूर्य हजारो सालो से निकलता है और अगले हजारो सालों तक निकलेगा ! तो हमने बिना सोचे उनकी नकल करना शुरू कर दिया ! तो बाग्वट जी कहते है की, सुबह का खाना आप भरपेट खाईए । ? फिर आप इसमें तुर्क - कुतुर्क मत करीए ,की हम को दुनिया दारी संभालनी है , किसलिए ,पेट के लिए हीं ना? तो पेट को दूरूस्त रखईये , तो मेरा कहना है की, पेट दुरूस्त रखा तो ही ये संभाला तोही दुनिया दारी संभलती है और ये गया तो दुनिया दारी संभालकर करेंगे क्या?
मान लीजिए, पेट ठीक नहीं है , स्वास्थ ठीक नहीं है , आप ने दस करोंड कमा लिया क्या करेंगे, डॉक्टर को ही देगे ना ? तो डॉक्टर को देने से अच्छा किसी गोशाला वाले को दिजीए ;और पेट दुरूस्त कर लिजिए । तो पेट आपका है तो दुनिया आपकी है । आप बाहर निकलिए घरके तो सुबह भोजन कर के ही निकलिए । दोपहर एक बजे में जठराग्नी की तीव्रता कम होना शुरू होता है तो उस समय थोडा हलका खाए माने जितना सुबह खाना उससे कम खाए तो अच्छा है। ना खाए तो और भी अच्छा । खाली फल खायें , ज्यूस दही मठठा पिये । शाम को फिर खाये ।
अब शाम को कितने बजे खाएं ???
तो बाग्वट जी कहते हैं हमे प्रकति से बहूत सीखने की जरूरत हैं । दीपक । भरा तेल का दीपक आप जलाना शुरू किजीए । तो पहिली लौ खूप तेजी से चलेगी और अंतिम लव भी तेजी से चलेगी माने जब दीपक बूजने वाला होगा, तो बुझने से पहले ते जीसे जलेगा , यही पेट के लिए है । जठरग्नी सुबह सुबह बहूत तीव्र होगी और शमा को जब सूर्यास्त होने जा रहा है, तभी तीव्र होगी, बहुत तीव्र होगी । वो कहते है , शामका खाना सूरज रहते रहते खालो; सूरज डूबा तो अग्नी भी डूबी । तो वैसे जैन दर्शन में कहा है सभी भोजन निषेध् है बागवटजी भी यही कहते है ,तरीका अलग है ,बस । जैन दर्शन मे अहिंसा के लिए कहते है,वो स्वास्थ के लिए कहेते है । तो शाम का खाना सूरज डुबने की बाद दुनिया में ,कोई नहीं खाता । गाय ,भैंस को खिलाके देखो नहीं खाएगी ,बकरी ,गधे को खिलाके देखो, खाता नहीं । हा बिलकूल नहीं खाता । आप खाते है , तो आप अपने को कंम्पेअर कर लीजीए किस के साथ है आप ? कोई जानवर, जीवटाशी सूर्य डूबने के बाद खाती नही ंतो आप क्यू खा रहे है ?
प्रकृती का नियम बागवटजी कहते है की पालन करीए माना रात का खाना जल्दी कर दीजिए ।
सूरज डुबने के पहले 5.30 बजे - 6 बजे खायिए । अब कितना पहले ? बागवट जीने उसका कॅल्क्यूलेशन दिया है, 40 मिनिट पहले सूरज चेन्नई से शाम 7 बजे डूब रहा है । तो 6.20 मिनट तक हिंदूस्थान के किसी भी कोने में जाईए सूरज डूबने तक 40 मिनिट तक निकलेगा । तो 40 मिनिट पहले शाम का खाना खा लिजीए और सुबह को सूरज निकलने के ढाई घंटे तक कभी भी खा लीजीए । दोनो समय पेट भरके खा लिजिए । फिर कहेंगे जी रात को क्या ? तो रात के लिए बागवटजी कहेते है की, एक ही चीज हैं रात के लिए की आप कोई तरल पदार्थ ले सकते है । जिसमे सबसे अच्छा उन्होंने दूध कहा हैं । बागवटजी कहते है की, शाम को सूरज डूबने के बाद ‘हमारे पेट में जठर स्थान में कुछ हार्मोन्स और रस या एंझाईम पैदा होते है जो दूध् को पचाते है’ । इसलिए वो कहते है सूर्य डूबने के बाद जो चीज खाने लायक है वो दूध् है । तो रात को दूध् पी लीजीऐ । सुबह का खाना अगर आपने 9.30 बजे खाया तो 6.00 बजे खूब अच्छे से भूक लगेगी ।
फिर आप कहेंगे जी, हम तो दुकान पे वैठे है 6 बजे तो डब्बा मँगा लीजिए । दुकान में डिब्बा आ सकता है । हाँ दुकान में आप बैठे है, 6 बजे डब्बा आ सकता है और मैं आपको हाथ जोडकर आपसे कह रहाँ हूँ की आप मेरे से अगर कोई डायबिटीक पेशंट है, कोई भी अस्थमा पेशंट है, किसी को भी बात का गंभीर रोग है आज से ये सूत्रा चालू कर दिजीए । तीन महिने बाद आप खुद मुझे फोन करके कहंगे की, राजीव भाई, पहले से बहुत अच्छा हूँ sugar level मेरा कम हो रहा है ।
अस्थमा कम हो रहा है। ट्रायग्लिसराईड चेक करा लीजीए, और सूत्रा शुरू करे, तीन महीने बाद फिर चेक करा लीजीए, पहले से कम होगा, LDL बहुत तेजी से घटेगा ,HDL बढ़ेगा । HDL बढना चाहिए, LDL VLDL कम होना ही चाहिए । तो ये सूत्रा बागवटजी का जितना संभव हो आप ईमानदारी से पालन करिए वो आपको स्वस्थ रहने में बहुत मदद करेगा !!
Friends in India 3000 years ago was a sage named Bagvt the law! He lived for 135 years ! He wrote his book Astang Hirdyam formula in 7000 to stay healthy ! Rajiv Dixit , a source from the pen of the ones you read this !
_________________________________
Bagvt law says , it says he is very keen to talk to when you dine at any of the food some time to make sure . Make lunch time . It 's never ate anything . He is our body which is not always something to eat . The body is in the stomach , it is Pradipt fire . So Bagvtji to say , the fire in the most intense stomach to your meals eaten at the same time , a portion of a grain changes in digestive juice in the juice of the meat and marrow , blood , stool , urine , and your bones will be fattening their development .
We remain ever eat anything . They do not ever eat anything Pddhti India , it is Europe . He has always lived in Europe partially doctors keep eating , keep eating Never . We do not do this , you both want to explain the difference . Bagvtji to say , to determine the time for dinner . And time will determine when it is the predominance of fire in the belly . Jtrgni be forcefully . Bagvtji and they say this is a lot of research , they discovered a half after two years of research in Jtrgni What time is the most intense . He says that when the sun rises , the sun rise is almost two and a half hours Jtrgni the most intense .
Suppose you 're in Chennai Jtrgni 7 pm to 9 pm will be the most intense . Maybe this will do the same thing in Arunachal Pradesh Sutra a half , from four to six hours , they will come . Arunachal Pradesh wonder why the sun comes out at 4 . If you say in Sikkim 15 minutes before and will say the same thing if you are visiting Gujarat in time will vary slightly with the Sutra kept in mind . Sunrise the next two and a half hours until her stomach as soon as the fire is most intense . So Bagvtji to say this time most meals .
Research was Bagvtji another , such as organ of the body and is Hday , stomach , kidney , lever the time their work is different ! The heart works more in the morning ! 4 by four thirty heart is the most active and most heart attack has come in at the same time . Lijia ask any doctor , because Hday most intense at the same time . So Hday power will therefore be active at the same time, only 99 % are in Moningj Early Heart Aॅtॅk . Kidney lever is so like ours , I made a list , is in the books . In Snketrup 'm telling you it's time to work the body part , nature has fixed it . If you Maw of the most intense fire is from 7 am to 9.30 pm Enjoy a full meal at the same time .
All right. Then eat some more if you are hungry Khege Lijia afternoon . But the law says Bagvt most of the morning meal . In today 's language , to tell you to fill your Nashta . And if you are having lunch Bagvtji say to you , they 're a little breakfast, a little less than one third lower Dijia lunch and dinner third Dijia do . I'll tell you right now . If you eat bread in the morning to 6 in the afternoon and evening 2 4 bread bread eat. If you eat potato paratha has yearned to taste your tongue to say Bagvtji everything you eat early , eat what you want to eat in the morning , Hala if you 're Jain potato and radish is also forbidden for you again if you do not Jain , for them ? Come morning one of the things you love . Dumpling , Gulf Jilebi , Apakea like to eat in the morning . Needless to say, hey She quit the day , eat plenty of food, the stomach was satisfied , the mind is also satisfied .
And Bagvtji say more than satisfied with the food in the stomach importance of the mind is satisfied .
Which we did not mind , he's kind of like Vshuye , hormones , Anjaims operate . Doctors say today, in the language of the mind , but doctors say she 's Hala Glॅnd pineal mind that a lot of juice that comes out of this . We have all the hormones , the pineal Glॅnd Anjaims can say ( mind ) is essential for satisfying the meal plan if you are satisfied, then the most active Piniyllॅnd So whatever your body Anjaims Chahia same difference as stepping regular Mne is live . And the food is not Tripti in the pineal Glॅnd is wrong . The virus enters the body is stretched out in the pineal Glॅnd . And you have been a victim of such diseases like . If you are not satisfied meal after 10-12 years you 'll be mental suffering and disease . Mental illness is very bad . You may be suffering from depression , you Sijofrania many Bimariya , Bimariya of 27 may come . If in any food , stomach filled , the mind is satisfied . Filling of the heart and stomach of the morning is the best time to indulge .
Now I ( Rajiv brother ) started seeing these Bagvtji sources showed me all around the world, every living creature except man is following this Sutra . Man considers himself smarter . But humans are more intelligent form of life in Praniyon . Cidiya look at you , how -ever, Cidiye , the morning sun is stepping up their food , and gourmet eats . Around 6 pm, Rajasthan , Gujarat go all the way back to work is Cidiya . Some hearty eats and drinks water after four hours when full . See the cow starts eating Uttehi day . Buffalo , goat , horse and started to eat Let 's all wake up , and eat plenty of food . So will the rest of the afternoon, all the animals , which Jivjntu not visible to our eyes look out and about this morning 's lunch time . All food is to do the same with the sunrise . Therefore , healthier lives than we were .
I 've told you many times that you would not laugh at any Cidiya Daybitis the Heart Aॅtॅk do not have any monkey . Close your monkey ! Just difference in the anatomy of the ape and monkey you do not ask you something else is the same now . So this monkey ever Aॅtॅk Hart , Dasbitis , high BP, would not .
I have a very good friend , Dr. Rajendranath Shanwag . Udupi in Karnataka is the name of the place he lived there and live . Very large , Professor , Medical College work . He has a big deep research . 's Monkey Make sick ! He 's like a monkey virus and plaque to put in the body , sometimes through injecting ever . It is said that , I fail crazy 15 years . Monkey can not be certain . And I said how can you do this , the monkey could not do anything , then he told Subgroups mystery to you one day , I'll tell you . RH factor is not that of the monkey in the world , the ideal, and a doctor measures your RH factor is not it ! He Kanmpear from monkey does not she tell you it would be different . It is because of this , it can not be a disease . No increase in blood cholesterol . Dasbitis not Troyglesaid it has never ever increasing . How do Dntrodus out sugar in her body , she is not Tikti . Professor Sir says he is , man, that 's affair , the monkey eats a hearty morning Sverehi . The man who does not eat .
He told Professor Rabindranath Shanwagne Mrinjon see some blackmail , eat hearty morning . Then the patient told him that many of his patients eat a full meal in the morning to tell his patient , since Subgroups morning began a full meal ;Etc .. etc . Bagvtji 3500 years ago and it will say the best food in the morning . Known as the morning Eat whatever flavor you like .
Please scheduled for the morning meal . I told you at the time , the sun had risen to two and a half hours . Known to 9.30 pm , at the most 10 hours must be actual food . And the food will stop only when you snack . This is not the Nashta Hindusthani . The British affair and you know that we 've been here , Nashta little less will have some extra lunch , and dinner will be the highest . Srwstyanas . Exactly the opposite is called Bagvtji , most do Nashta slightly smaller lunch and dinner do best . Our sorra reversal is underway !
These are the lowest Agrej and Amerikiyo Nashta to know the reason ? 's Good for them if they Nashta to light . Nashta is too much for us to do . Because it does not have one, the British soon in the land of sun a year and not see the sun until 8-8 months is Jtrgni . No ? As the Sun Intense sun is straightforward with these scores will be intense fire . -40 Until the sun rises in the U.S., not just Europe . If the temperature drops 8-8 months does it snow sun can be intense so Jtrgni If he can not Heavier Nashta they will be Tkfil !
Now the sun is out and the next thousand years will yield thousands of years ! So we started to imitate them without thinking ! If the law says Bagvt , hearty morning meal you eat. ? Then the Turks - Do not Wait Kuturk , and about the world we are to take , what, continuing to the stomach , right? Rkiye Durust the stomach , then I would say , gut kept consistent in the way it handled the Tohi Snblti about the world and what it will do so carefully about the world ?
Suppose , the stomach is not good , health is not exactly what you would earn ten Krond , the doctor not only bust ? Instead of having a dairy Let the doctor and the abdominal Take mend . So if your stomach is your world . Steer clear of morning meal only if you step out Grke . At one o'clock in the afternoon Jtragni intensity starts to be considered at that time as the morning meal eat less, eat a little light , so good . Whoever is not even good . Empty eat fruit , yogurt, juice drinks Mtta . Then eat in the evening .
Now, what time to eat in the evening ?
Bagvt Prkti the law says we need to learn from that too . Lamp . Kijia you start to burn oil lamps filled . Love the first flame was too fast, too fast will last and last known Bujne when the lamp will be extinguished before it will burn Jise te , is for the stomach . Jtrgni too early in the morning when the sun is going to be intense and Shama , only to be intense , very intense . He says , lived Shamka eat food sun ; sun has sunk so deep fire . As it is said in the Jain philosophy is Nisedh Bagvtji eating the same thing all the way to differentiate it. In Jain philosophy of nonviolence is to say , he is called for health . The sun drowning in the world after the evening meal , no account . Cow , buffalo look Kilake not eat goat , donkey look Kilake , account no. This sorra account . If you eat , what you do with your Lijia Kanmpear you do ? No animal eats the sun set Jivtashi Or else you 're eating is Q ?
Bagvtji follow the law of nature that says Please Wait considered early dinner .
Drowning sun before 5.30 pm - 6 pm Khayia . How long before now ? His life has Bagvt Kॅlkyuleshn , 40 minutes ago from Chennai 7pm sun is sinking . Go into any corner of the Hindusthan 6.20 minutes to 40 minutes until the sun rise . If you have it 40 minutes before eating in the evening and the morning sunrise until two hours Lijia ever eaten . Take plenty of food, eating both times . What will live again at night ? Bagvtji for the night is called , the same thing for the night, you can take any liquids . He said the best that contain milk . Bagvtji to say , the evening after the sun " in our gut hormones and gastric juice in place or are born Anjaim digest the Dudh is . After the sun set, which is why he says he's Dudh is something worth eating . Dudh p Lijiऐ the night . If you eat dinner at 6:00 in the morning at 9:30 from the bark will look very nice .
Then you say Yes , we shop Vate 6 pm Please call for wrecks . Box can come in the store . Yes you can shop sitting in the box and arrived at 6 am crazy I 'm telling you linked arms with me if you have any Daybitik patient , no patient has asthma , serious dysfunction of any of these Sutra today Let turned on . Can you call me after three months of Khnge , Rajiv brother , I'm already pretty good at getting my sugar level .
Asthma is narrowing . Troyglisraid Czech acronym Lijia , and start Sutra , three months later the Czech acronym Lijia , would at first , LDL decrease very rapidly , HDL increase. Grow HDL , LDL VLDL must be reduced . The Sutra of Bagvtji then please follow you faithfully as much as possible will help you stay healthy too !
No comments:
Post a Comment