Pages

Monday, 6 January 2014

खाँसी

खाँसी
* अधिक खांसी आ रही हो तो पाँच ग्राम फिटकरी भस्म की पन्द्रह पुडिय़ा बना लें। दिन में पांच पुडिय़ा पानी, पान या चाय के साथ लें। दूध, दही, घी, मक्खन, तेल, खटाई, अचार, चटनी से परहेज रखें। शहद के साथ फिटकरी भस्म का सेवन करें, तो अधिक लाभ होता है।
* वात के प्रकोप से यदि खाँसी आ रही हो, तो सुबह-शाम मकोय का साग खाँए, इससे शीघ्र लाभ मिलता है।

कुष्ठ रोग (कोढ़)
* गलकर्ण कुष्ठ मिटाने के लिए तुलसी का स्वरस, घी, चूना तथा नागरबेल के पत्तों का स्वरस मिलाकर, घोटकर लगाएं।
* कुष्ठ रोगी तुलसी की जड़ और सोंठ का चूर्ण गर्म पानी में लगातार कुछ दिनों तक लेते रहे तो उन्हें कुष्ठ रोग से राहत मिलेगी।

घाव
* घाव में करमकल्ला का रस पीने से जल्द आराम मिलता है। इसके रस का आधा गिलास 5 बार पानी मिला कर पीना चाहिए। घाव पर इसके रस की पट्टी बांधने से भी लाभ होता है।
* नारियल को बारीक पीसकर उसमें हल्दी मिलाकर घाव पर लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है। 

No comments:

Post a Comment